इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शतक मतलब सेंचुरी पूरी कर ली है। साढ़े पाँच साल की सरकार में वे अब तक पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 100 बार दौरा कर चुके हैं। बीते मंगलवार को वह अमित शाह के साथ थे। शतक लगाने वाले योगी इस दौरान 89 बार काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचे हैं
37 सालों में दोबारा नहीं बनी किसी की सरकार
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता में पिछले 37 सालों में किसी भी पार्टी की लगातार दो बार सरकार नहीं रही और न ही लगातार दो बार कोई मुख्यमंत्री बना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में न सिर्फ दूसरी बार भाजपा को बहुमतों से जीत दिलाई। इससे पूर्व 1980 और 1985 में कांग्रेस ने यूपी में लगातार दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
सीएम योगी ने नोएडा जाने की मिथक को तोड़ा
यूपी की सियासत में मुख्यमंत्री के नोएडा जाने को अपशकुन के तौर पर देखा जाता था। पिछले तीन दशक में कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा नहीं गया। योगी आदित्यनाथ से पूर्व सीएम रहे अखिलेश यादव अपने पांच साल के कार्यकाल में एक भी बार नोएडा नहीं गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालने के बाद नोएडा जाने के मिथक को तोड़ा और पिछले छह वर्षों में वो 20 से अधिक बार नोएडा का दौरा कर चुके हैं।
सीएम योगी सबसे कम उम्र में चुने गए थे सासंद
नंबर एक पर रहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फितरत है। गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब ढाई दशक पहले इस सुविख्यात पीठ के उत्तराधिकारी बने तब से उनके नाम रिकार्ड दर रिकार्ड जुड़ते गये।
मसलन 1998 में जब वह गोरखपुर से पहली बार सांसद चुने गए तब वह सबसे कम उम्र के सांसद थे। 42 की उम्र में एक ही क्षेत्र से लगातार 5 बार सांसद बनने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। सीएम बनने के पहले सिर्फ 42 वर्ष की आयु में एक ही सीट से लगातार पांच बार चुने जाने वाले वह देश के इकलौते सांसद रहे हैं।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…