India News (इंडिया न्यूज), UP News: निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) में भव्य जीत के बाद आज सीएम योगी (CM Yogi) ने बीजेपी (BJP) के सभी जीते महापौरों को लखनऊ आमंत्रित किया। सीएम आवास पर उनसे मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को जीत की बधाई दी और भविष्य में जनता के बीच विश्वास बनाए रखने के भी मंत्र बताए। सीएम ने महापौर गणों से मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है। प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में बीजेपी ने फतह हासिल की है। वहीं इस जीत से भाजपा गदगद है। सीएम ने सभी जीते महापौरों को बुलाया और उनसे मुलाकात की।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए महापौरों को सीख देते हुए उनको शुभ कामनाएं भी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित महापौर गण से शिष्टाचार भेंट हुई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जन अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए अपने-अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त, विकासशील बनाने हेतु प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेंगे। आप सभी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!”
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित महापौर गण से शिष्टाचार भेंट हुई।
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जन अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए अपने-अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त, विकासशील बनाने हेतु प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेंगे।
आप सभी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/bp03Yt56Lx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 19, 2023
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में सभी नगर निगमों पर एकतरफा जीत दर्ज की थी। सभी नगर निगमों पर बजेपी के मेयरों ने सपा को करारी शिकस्त दी थी। 2017 में बीजेपी के पास सिर्फ 14 नगर निगमों पर कब्जा था। इस बार बीजेपी ने सभी नगर निगमों पर अपना कब्जा जमा लिया है।
Also Read: