India News (इंडिया न्यूज), UP News: पीएम मोदी की अध्यक्षता में 27 मई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होनी है। इसमे सीएम योगी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस बैठक में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेंगे। सीएम योगी औद्योगिक निवेश व निर्यात, स्वास्थ्य व पोषण, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्रों में राज्य सरकार की उपलब्धियां और नवाचारों को नीति आयोग के समक्ष पेश करेंगे।
जानकारी हो कि प्रदेश में फरवरी में हुई यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की सफलता और इसके जरिए प्राप्त हुए निवेश से प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में आने वाले बदलावों के बारे में गवर्निंग काउंसिल की बैठक में चर्चा करेंगे। वह पिछले छह वर्षों के दौरान प्रदेश के निर्यात में हुई वृद्धि के बारे में भी बताएंगे। वहीं प्रदेश में डिफेंस कारिडोर के माध्यम से रक्षा उत्पादन क्षेत्र को मिली रफ्तार के बारे में भी सीएम इस बैठक में बताएंगे।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में भी कई नवाचार किए हैं जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री इस बैठक में देंगे। नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए किये जा रहे प्रयासों से भी गवर्निंग काउंसिल को अवगत कराएंगे। वहीं महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
Also Read: