UP News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच तेज कर दी है। बेटे अब्बास ओर साले सरजील रजा की गिरफ्तारी के बाद बसपा के दो सांसद भी ईडी के रेडार पर आ गए हैं।
ईडी के रेडा र पर बीएसपी के दो सांसद
जानकारी के मुताबिक ईडी के रेडार पर आ रहे दोनों सांसद अंसारी के परिवार के ही हैं। ईडी जल्दी ही नोटिस जारी कर दोनों सांसदों से पूछताछ कर सकती है। विधायक अब्बास अंसारी और सरजील रजा से हुई पूछताछ के बाद ईडी की टीम अब दोनों सांसदों का बयान दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। गाजीपुर से सांसद और मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी का बयान ईडी इसी साल मई महीने में पहले भी दर्ज कर चुकी है।
अफजाल अंसारी से ईडी कर सकती है पूछताछ
ईडी के समन के बाद अफजाल अंसारी ने इसी साल 9 मई को प्रयागराज पहुंचकर ईडी दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराया था। ईडी अब अफ़ज़ाल अंसारी को एक बार फिर से समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी में है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सांसद अफजाल अंसारी ही मुख्तार, उसके बेटों व ससुराल के लोगों के अवैध कारोबार को सियासी तौर पर संरक्षण दिलाते थे। जांच में सहयोग न करने के आधार पर ईडी की टीम सांसद अफजाल अंसारी की गिरफ्तारी भी कर सकती है।
बीजेपी सांसद अतुल राय ईडी के रेडार पर
बीते कुछ दिनों पहले तक मुख्तार के परिवार के बेहद करीबी कहे जाने वाले घोसी सीट से बीएसपी के सांसद अतुल राय भी ईडी के निशाने पर हैं। अतुल राय सांसद चुने जाने के बाद से ही जेल में बंद हैं। सांसद अतुल राय इन दिनों प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
अतुल राय ने कारोबार और सियासत की शुरुआत मुख्तार अंसारी के परिवार से जुड़कर ही की थी। मुख्तार के परिवार और अतुल राय का कारोबार भी एक ही था। मुख्तार अंसारी के परिवार की कंपनी मोबाइल टावर लगाने का काम करती है। जबकि अतुल राय की कंपनी मोबाइल टावर में तेल सप्लाई का काम करती है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…