UP News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, गोरखपुर: अब एयर पोर्ट के तर्ज पर दिखेगा गोरखपुर का रेलवे स्टेशन, विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म का खिताबा पाने वाला रेलवे स्टेशन अब नए कलेवर नए रंग रूप में आयेगा नजर, जी हां गोरखपुर का रेलवे स्टेशन अब एयर पोर्ट की तर्ज पर आने वाले चंद दिनों में नजर आयेगा, और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे रिमार्डलिंग किया जायेगा, जिसको लेकर जल्द ही टेंडर भी निकलेगा बाकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, पढ़िए इंडिया न्यूज़ की रिपोर्ट
गोरखपुर को मिल चुका है सबसे लंबे स्टेशन का खिताब
गोरखपुर रेलवे स्टेशन जो की विश्व विख्यात है, विश्व के सबसे लम्बे प्लेटफार्म का खिताब पा चुका गोरखपुर का रेलवे स्टेशन अब नए कलेवर नए रंग रूप में कुछ महीनो में नजर आएगा, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी मुकम्मल कर ली है, क्या कुछ ख़ास होगा और किस तरह से दिखेगा ये रेलवे स्टेशन, इस नए कलेवर में दिखने वाला रेलवे स्टेशन को लेकर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया, कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के री डाप्लमेंट का प्लान चल रहा है, ये पूर्वात्तर रेलवे के तीन स्टेशन चयनित हुए है, इसमें गोरखपुर छपरा और गोंडा शामिल है, इसका उद्देश्य ये है, कि जो स्टेशन है, उसे सिटी स्टेशन के तौर पर डबलेप किया जाए, और हम लोग देखते है, कि जो स्टेशन होता है।
इको कनेक्टिविटी का रखा जाएगा ध्यान
शहर के बीचो बीच होता है, और उसके दोनों साइड पापुलेशन होती है, दोनों साइड के लोग सिटी स्टेशन पर आ सके, दोनों तरफ से इको कनेक्टिविटी हो इसका ध्यान रखा जाएगा, साथ ही इस पर एक रूट प्लाजा बनाने की प्लानिंग है, बच्चो के लिए एक गेम सेंटर बनाने का प्लान है, साथ ही शापिंग काम्प्लेक्स होटल भी वहा डेब्लप की जाएगी, इसके लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन का एक फ्यूचर प्लान बनाएगा, उसके बेसेस पर आगे का शुरू होगा, इसके लिए एक एजेंशी नामित किया गया है, जो 6 महीने के अंदर अपना प्लान प्रोजेक्ट के साथ देगा और फिर आगे का काम होगा, और आने वाले समय में गोरखपुर को एक नए रूप में देखंगे |
एयरपोर्ट की सकल में नजर आएगा रेलवे स्टेशन
यानी अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन कुछ एयरपोर्ट की सकल में नजर आयेगा, जिसको लेकर तैयारी कर ली गई है, और एजेंशी को पूरी रिपोर्ट बना कर भेजने को कहा गया है, अब गोरखपुर रेलवे स्टेशन एक नए कलेवर नए रूप रंग में नजर आने वाला है, इसको लेकर रेलवे ने कमर कस ली है, और पूरी प्लानिंग के तहत काम कर रही है, और इस नए रेलवे स्टेशन के री मोडलिंग में वो सभी व्यवस्थाये होंगी जो एक यात्री अपेक्षा करता है।