होम / UP News: धार्मिक स्थलों से एक बार फिर उतरने लगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी की शख्ती के बाद प्रशासन ने उठाया कदम

UP News: धार्मिक स्थलों से एक बार फिर उतरने लगे लाउडस्पीकर, सीएम योगी की शख्ती के बाद प्रशासन ने उठाया कदम

• LAST UPDATED : May 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सीएम (CM Yogi) ने हाल ही में एक समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में उन्होंने तमाम मुद्दों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा था कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समय से हो। वहीं उन्होंने ये भी निर्देश दिए थे कि सभी जिलाधिकारी जिलों में घूमें और संबंधित अधिकारियों पर नजर रखें। साथ ही सुनिश्चित करें कि किसी को भी न्याय मिलने में देरी ना हो।

उन्होंने इसी के साथ सीएम ने आदेश दिया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाया जाए। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है कि फिर से कई स्थानों पर लाउडस्पीकर लगने लगे हैं। ऐसे में इसको किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

धार्मिक स्थानों से स्पीकर उतारनें का काम शुरू

सीएम के इस निर्देश का पालन करते हुए राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया। वहीं निर्देश दिये गए कि अनुमति के अतिरिक्त कोई भी लाउडस्पीकर ना लगे। सीएम के निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को उतारा गया। इस कड़ी मे लखनऊ पश्चिन के डीसीपी राहुल राज ने बताया कि “शासन के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लगे ऐसे सभी लाउडस्पीकर को उतरवाया जा रहा है जिससे जनता के हित प्रभावित हो रहे हैं। इसमें हमें लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “सभी समुदाय के लोगों को ध्वनि प्रदूषण से जुड़ी जानकारी दी जा रही है,और मानक के विपरीत चल रहे मंदिर मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। राहुल राज ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान में जनता और धर्म गुरुओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।”

इससे पहले भी चला था अभियान

कुछ महीनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाया जाए। इस आदेश का कुछ जगहों पर विरोध किया गया लेकिन इसके बाद से शासन की मदद से लगे अवैध स्पीकरों को हटाया गया। ऐसें एक बार फिर से कुछ जगहों पर आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। इसी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुनः अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं स्वीकार की जाएगी।

Also Read:

Kanpur News: सीएम योगी ने कानपुर एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का किया उद्घाटन, कहा, ‘बेहतर कनेक्टिविटी ही विकास का पहला रास्ता’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox