होम / यूपी में पोषण माह कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम बोले- पहले शराब बेचने वाले ही बांटते थे पोषण आहार, बच्चों का किया अन्नप्राशन

यूपी में पोषण माह कार्यक्रम की शुरुआत, सीएम बोले- पहले शराब बेचने वाले ही बांटते थे पोषण आहार, बच्चों का किया अन्नप्राशन

• LAST UPDATED : September 16, 2022

लखनऊ, इंडिया न्यूज यूपी/यूके: लोकभवन में शुक्रवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी ने कहा कि बीते पांच सालों से पोषण माह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है। वर्तमान और भविष्य को कुपोषण से मुक्त करने का यह बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। किशोरी, धात्री महिलाएं, माताएं सुपोषणयुक्त होंगी तो बच्चे भी स्वस्थ व सक्षम होंगे। इससे समाज और देश भी सशक्त होगा। जनपद के भ्रमण में मेरा लक्ष्य होता है कि स्वास्थ्य केन्द्र और स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र जरुर जाऊं। पीएम मोदी ने 2018 में इसकी शुरुआत की थी।

सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ बच्चे ही मजबूत राष्ट्र का आधार होते हैं।बच्चों को उद्धरणों के माध्यम से बेहतर सिखा सकते हैं। सीखने की ललक बचपन में ज्यादा होती है इसलिए शिक्षकों-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी है कि बच्चों में अच्छे संस्कार डालें। उन्होंने कहा कि यूपी में शिशु-मृत्युदर को नियंत्रित किया गया। एनीमिया रोग को नियंत्रित किया गया। 2017 से पहले शराब बेचने वाले ही पोषण आहार बांटने का कार्य करते थे। मुझे आश्चर्य हुआ। मेरी सरकार ने ऐसे कॉकस को खत्म किया।

सीएम योगी ने बच्चों का किया अन्नप्राशन
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को पौष्टिक आहार वितरण की जिम्मेदारी सौंपी। इसके परिणाम सकारात्मक रहे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोविड काल में भी अच्छा कार्य किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को डाटा डाक्यूमेंटेशन का कार्य समय से करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और कुछ बच्चों का अन्नप्राशन भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास व 501आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने पोषण मैन्युअल सक्षम का विमोचन और आंगनबाड़ी केन्द्रों का डिजिटाइजेशन करने के लिए तैयार किए गए ‘सहयोग’ एप को भी लांच किया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox