UP News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, गोरखपुर: मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद माना जा रहा था पूरा परिवार एकजुट हो जाएगा। मैनपुर ने नेता जी की आत्मा की शांति के लिए की गई प्रर्थना के दौरान पूरा परिवार कई बार एक साथ नजर भी आया। लेकिन वापस लखनऊ आने के बाद एक बार फिर से चाचा और भतीजे के बीच में खींचातानी शुरू हो गई है। मंगलवार को शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अखिलेश चापलूसों से घिरे हुए हैं।
‘चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश’
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के बयान से एक बार राजनीतिक गलियारों में चार्चाएं शुरू हो गई हैं। अखिलेश यादव चापलूसों से घिर गए हैं। मेरे साथ समाजवादी लोग हैं। हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है। यहां कोई लालची नहीं है। साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव देश ही नहीं बल्कि प्रदेश के तकदीर का फैसला करेगा।
रामपुर व मैनपुरी सीट पर शिवपाल की भूमिका अहम
समाजवादी पार्टी के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सपा और बीजेपी की तरफ से संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच सभी की निगाहें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर टिकीं हैं। जानकारों का मानना है कि चाहे रामपुर हो या फिर मैनपुरी, दोनों ही सीटों पर शिवपाल की भूमिका अहम होगी।
हालांकि सपा की तरफ से तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाने और उसे समर्थन देने के सवाल पर शिवपाल ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पहले सपा की तरफ नाम तय हो जाने दो। खुद के चुनाव मैदान में उतारने पर कहा कि अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से फैसला आने दीजिए। बीजेपी की तरफ से अपर्णा यादव को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने कुछ भी नहीं बोला और चुप्पी साध ली।
यह भी पढ़ें- UP News: आयुष कॉलेजों में फर्जी दाखिला पाने वाले सभी छात्र निलंबित, जानें पूरा मामला – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…