UP News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली विधानाभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव सपा ने आरएलडी के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है।
सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी
मैनपुरी लोकसभा सीट रामपुर विधानसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट रिक्त होने के बाद चुनाव आयोग ने तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को उपचुनाव की घोषणा कर दी है। सपा ने ट्वीट कर बताया कि मैनपुरी लोकसभा सीट-रामपुर विधानसभा सीट से सपा और खतौली से आरएलडी उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
‘सपा के सिंबल पर गठबंधन का प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव’
जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार खतौली की जनता को एक बार फिर मौका मिला है और उम्मीद है कि जनता पॉजिटिव सोच के व्यक्ति को चुनेगी। इसके साथ ही उन्होंने मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि वहां गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए आरएलडी कार्यकर्ता तैयार हैं।
अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने पर कही ये बात
अपर्णा यादव के बीजेपी द्वारा चुनाव लड़े जाने की संभावनाओं पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जब डिक्लेयर होगा तब बात सामने आएगी। संभावनाओं पर मैं बात नहीं करता। उन्होंने मैनपुरी के राजनीतिक इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैनपुरी का अपना राजनीतिक इतिहास है और उम्मीद है कि लोग उसी पर कायम रहेंगे।