India News (इंडिया न्यूज), UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ऐतिहासित जीत दर्ज की है। प्रदेश के सभी नगर निगमों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस जीत से बीजेपी गदगद है। वहीं पीएम मोदी ने भी इस जीत को लेकर सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर के सीएम योगी के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए यूपी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।”
बीजेपी की नगर निकाय में जीत के बाद देश के गृहमंत्री शाह ने भी बधाई दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, भूपेंद्र सिंह चौधरी व पूरी टीम को बधाई। यह विजय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है। भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।”
17 नगर निगमों पर हुई बीजेपी की जीत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि “भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नगर निकाय के चुनाव में भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है। 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी लेकिन इस साल हमने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं।”
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…