India News (इंडिया न्यूज), लखनऊ; बीजेपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लोक सभा के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है। ऐसे में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची पार्टी जल्द ही जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि आज या कल में टिकटों का बटवारा बीजेपी कर सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि कल देर रात तक इसको लेकर बैठक की गई। वहीं आज भी बैठक जारी रहने की उम्मीद है। दरअसल निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया अभी चल रही है। वहीं बीजेपी ने अभी उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है। दूसरे चरण के लिए वोट 11 मई को डाले जाएंगे।
बीजेपी ने इस निकाय चुनाव में परिवारवाद से दूरी बनाने में लगी है। इस बार भी टिकट बंटवारे में किसी भी विधायक, मंत्री के परिवार के लोगों को टिकट नहीं दिया जाएगा। हालांकि जो पहले से अध्यक्ष या मेयर हैं उनके परिवार के लोगों को बीजेपी टिकट देने की तैयारी में है। पहले चरण के टिकट बंटवारे में बीजेपी ने कई दिग्गों के परिवार के लोगों का टिकट काटा था। जिससे कई नेताओं नें नाराजगी देखने को मिली थी।
प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव 4 मई और 11 मई को होंगे। इससे पहले पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। बता दें अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं बीजेपी जल्द ही सूची जारी करने जा रही है। प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव होने को हैं। रामपुर की स्वार सीट और मीरजापुर की छानबे सीट पर चुनाव होने जा रहे है। जिसके लिए मतदान 10 मई को होगा। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
Also Read: Atiq Asharaf Case: हत्याकांड पर अलकायदा ने जारी की मैगजीन, कहा- बदला लेकर ही होंगे शांत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…