India News(इंडिया न्यूज़),UP Nikay Results: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का परिणाम शनिवार 13 मई को आया। जहां पर बीजेपी ने बड़े अंतर से चुनाव जीता। 2017 से बेहतरीन परिणाम 2023 में आए। विपक्ष इस चुनाव में चारों खाने चित नज़र आया। लेकिन इसमें गौर करने वाली बात ये है कि जब चुनावों की गिनती चल रही थी तो इसके परिणाम को प्रदेश और देश के लोग तो देख ही रहे थे परंतु इसके साथ ही दुनियाभर के लोगों की भी खासी दिलचस्पी रही। लोगों ने निकाय चुनावों की शुरुआत से लेकर इनके पूरा होने तक में अपनी रुचि बवाए रखी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भारत के साथ-साथ अमेरिका, सऊदी अरब, फ्रांस और कुवैत तक के लोग भी इन चुनावों के परिणामों को देखा।
ये जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने दी है। उनके मुताबिक उसकी वेबसाइट को 42 लाख उपयोगकर्ताओं ने चुनाव के दौरान देखा। ये चुनाव अप्रैल 2023 में शुरू हुए और 13 मई को परिणामों की घोषणा के साथ संपन्न हुए। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को भारत, अमेरिका, एशिया/प्रशांत क्षेत्र, सऊदी अरब, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत के लोगों ने भी देखा।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने वेबसाइट देखने वाले 42 लाख लोगों का ब्योरा देते हुए रविवार को कहा कि ‘भारत के 33.33 लाख से ज्यादा ‘यूनीक यूजर्स’ ने चुनाव के दौरान वेबसाइट को देखा। इसी तरह अमेरिका के करीब पांच लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट का अवलोकन किया। ‘उनके मुताबिक एशिया/प्रशांत क्षेत्र के 6,477 और सऊदी अरब के 4,486 उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट देखी। इसी तरह फ्रांस से 2,110 और संयुक्त अरब अमीरात के 1987 और कुवैत के 1125 उपयोगकर्ताओं ने वेबसाइट का उपयोग किया।
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव शनिवार को संपन्न हुए। राज्य में महापौर की सभी 17 सीट- वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, झांसी, बरेली, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद और मेरठ में भाजपा ने जीत हासिल की है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…