इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को पीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। यूपी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी पीईटी में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अपनी बयानबाजी से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एख बार फिर से सरकार पर हमला बोला है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज
प्रदेश भर के सभी रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ है और उन्हें खड़े होकर भी सफर करने की जगह नहीं मिल रही है। इस बदहाल व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी पार्टी की ही सरकार पर हमला किया है। उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा की शायद हवाई निरीक्षण से जुमीनी मुद्दे नहीं दिखते।
अपनी ही पार्टी को घरते नजर आए हैं वरुण गांधी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी पहले भी केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला कर चुके है। उन्होंने लगातार कई बार किसानों के मुद्दों पर भी अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है। इस बार वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश की बाढ़ और पीईटी 2022 परीक्षा के लिए परेशानी झेल रहे छात्रों का मुद्दा उठाया है। इन दोनों मुद्दों के जरिए उन्होंने बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला किया है। सीएम योगी बाढ़ को देखते हुए इन दिनों कई जिलों का हवाई निरीक्षण कर रहे है।
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखी ये बात
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र पीईटी की परीक्षा देने निकले हैं। प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुंचना है। छात्रों की निरंतर मांग के बाद भी ना परीक्षा टाली गई ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए। शायद हवाई निरीक्षण से जमीनी मुद्दे नहीं दिखते। माना जा रहा है कि हवाई निरीक्षण की बात से उन्होंने बिना नाम लिए सीधे तौर पर प्रदेश के सीएम योगी पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें- UPSSSC: लखनऊ के 106 केंद्रों पर हुई पीईटी की परीक्षा, एंट्री के लेकर हुआ हंगामा – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…