India News UP (इंडिया न्यूज),UP Politics: शिक्षा मंत्रालय की ओर से मंगलवार को देश के कई शहरों में आयोजित यूजीसी-नेट 2024 को रद्द कर दिया गया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि धांधली की सूचना मिलने के कारण ये फैसला लिया गया है। इस मामले में प्रशासन की ओर से सीबीआई जांच के भी आदेश दिया गया है। इस मामले पर सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सपा नेता अखिलेश यादव की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा, ‘और अब गड़बड़ी की खबर के बाद UGC- NET की पेपर भी रद्द हो चुके हैं। बीजेपी के राज में परीक्षा माफिया एक के बाद एक, हर एग्जाम में धांधली कर रहा है। ये देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है। गहरी बात समझिए- पुलिस भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी। जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी।’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘NEET के पेपर में घपला हुआ तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और ज्यादा बढ़ जाएगी और बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे। UGC-NET परीक्षा न होने से, पहले से शिक्षकों कि कमी चली आ रही है, उसमें और भी ज्यादा इजाफा होगा। शिक्षकों की कमी से देश के मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होगी, ये कालांतर में देश के लिए काफी घातक साबित होगी।’
ALSO READ: UP Weather: गर्मी से मिलेगी राहत! यूपी के इन इलाकों में बारिश और आंधी का अलर्ट