India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: यूपी में अभी तक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। दोनों दलों के बीच तीन राउंड की बैठक हो चुकी है। इसी बीच सपा के मुख्या अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेता ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कहा है कि कांग्रेस वाले हमें अपने कार्यक्रम में नहीं बुलाते हैं।
अखिलेश यादव ने एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान यूपी की राजनीति पर खुलकर बात की। इस दौरान जब सपा नेता से ये पूछा गया कि क्या जब राहुल गांधी की यात्रा यूपी में आएगी तो वो उसमें शामिल होंगे। उस पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘भाजपा मुझे अपने कार्यक्रम में नहीं बुलाती और न ही कांग्रेस वाले अपने कार्यक्रम में बुलाते हैं, यही समाजवादियों का रास्ता है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट और रायबरेली सीट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, उस पार्टी को लेकर नेताजी के समय से हमारा राजनीतिक व्यवहार कायम रहा है। वो व्यवहार अमेठी रायबरेली में आगे भी कायम रहेगा। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द ही बड़े दल आपस में मिलकर तय कर लेंगे कि किसको कहां चुनाव लड़ना है।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि प्रत्याशी का अपना भी वोट होता है। पहले ही ये पता लग जाता है कि ये टिकेगा कि नहीं, क्योंकि बीजेपी से मुकाबले के लिए ये बेहद जरूरी है कि हमारा प्रत्याशी मजबूत हो।
अमेठी में राहुल गांधी की हार पर बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि, इस तरह तो केशव प्रसाद मौर्य भी चुनाव हार गए थे लेकिन, डिप्टी सीएम बन गए। लोकतंत्र में हार जीत चलता रहता है।
ALSO READ:
UP News: राममय हुआ काशी विश्वनाथ, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिखी दिवाली जैसी धूम