होम / UP Politics: बसपा को लग सकता है बड़ा झटका? मायावती का करीबी NDA में हो सकता है शामिल- सूत्र

UP Politics: बसपा को लग सकता है बड़ा झटका? मायावती का करीबी NDA में हो सकता है शामिल- सूत्र

• LAST UPDATED : February 8, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों से पहले हलचल बढ़ गई है। साथ ही दलों का एक गठबंधन छोड़कर दूसरे के साथ जाने का काम भी जारी है। कई दलों ने बीते महीने में पाला बदला था। कुछ दल इंडिया गठबंधन से अलग हुए तो कई दल अभी भी गठबंधन से अलग राह बना रहे हैं। दूसरी तरफ कई दल अब भी बीजेपी के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन में आने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ दलों की भाजपा से बातचित अंतिम चरण पर हैं।

बीएसपी को को झटका लगने के आसार

बता दे कि बीजेपी के साथ आरएलडी की बातचीत लगातार जारी है। दूसरी तरफ अब बीएसपी को को झटका लगते नजर आ रहा है। बीएसपी के साथ केवल एक दल सहयोगी दल के तौर पर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल है। लेकिन सूत्रों के अनुसार अकाली दल अब फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की राह तलाश रहा है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर चर्चा हो चल रही है। सूत्रों के अनुसार तो दोनों के बीच बातचीत अंतिम दौर में है।

मायवती के लिए हो सकता है बड़ा झटका

हालांकि यदि शिरोमणि अकाली दल फिर एनडीए में जाता है तो ये मायवती के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। बीते पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व मायावती की पार्टी बीएसपी ने अकाली दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा। हालांकि चुनाव से पहले दोनों ही पार्टीयों के गठबंधन से कोई फायदा होते हुए नहीं दिख रहा।

ALSO READ:

UP News: गोबर के ढेर में मिली लाश! शव को नोच रहे थे जानवर, जांच में जुटी पुलिस  

Uttarakhand UCC Bill:  लिव-इन पर क्या कहता है UCC बिल? जानें यहां 

Barabanki News: बाराबंकी में धर्मांतरण का खेल! एक पादरी गिरफ्तार, जानें खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox