India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। रविवार को उन्होंने कहा कि सिर्फ एक ही परिवार यादव समाज का ठेकेदार है लेकिन प्रसन्नता इस बात की है कि इस समाज ने अब ठेकेदार वाली व्यवस्था से खुद को मुक्त करवा लिया।
ये भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Elections 2024: BJP ने MLC के लिए 36 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे
यादव महाकुंभ को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव परिवार निशान साधा और बोले कि “मैं जब यहां आ रहा था तो मुझे लगा था कि मैं जहां जा रहा हूं वहां ऐसा माना जाता है कि एक ही परिवार (यादव) समाज का ठेकेदार है, लेकिन मुझे प्रसन्नता है कि इस समाज ने ठेकेदार वाली व्यवस्था से अपने को बाहर निकाल लिया है। अब उसकी अपनी पहचान है।”
इस बीच मौजूदा भीड में से किसी आदमी ने कुछ कहा जिस पर एमपी के सीएम ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भैया जो आप मेरे को दिखा रहे हो, वह उनको दिखाओ जो आपकी लीडरशिप का ठेका लेकर बरसों तक आपकी छाती पर मूंग दल रहे थे। मेरे आगे दो-चार लोगों को बताने से काम नहीं चलेगा। आप उनके पास जाओ जिनके घर में चार-चार बार मुख्यमंत्री का पद था।’
ये भी पढ़ें:- Pakistan News: पाकिस्तान में बैन होगा इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और टिकटॉक? बताई ये वजह