India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच 1 घंटे की मीटिंग हुई। आपको बता दे कि यह मीटिंग दिल्ली में हुई। संगठन और प्रशासन में हो रहे हैं तनाव को कम करने और अन्य मुद्दों को संभालने पर अहम चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान जेपी नड्डा ने इस बात को सामने रखा की ऐसी किसी भी बयानबाजी को न होने दें जिससे पार्टी पर सवाल उठे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जेपी नगर से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यूपी में भाजपा संगठन को लेकर बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। नेताओं को राज्य अध्यक्ष की तरफ से इस मीटिंग के लिए बुलावा आया था।
Read More: CM Yogi: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, बड़े मुद्दों पर हुई बातचीत
जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी बड़े मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में हर तरफ से अलग अलग विचार सामने रखे गए हैं, जिसमें इस बात को भी सामने लाया गया कि राज्य के बड़े नेताओं के बीच भी मतभेद चल रही है जिसे मिटाना अब जरूरी हो गया है। पार्टियों को सरकार के साथ मिलकर एकता दिखानी होगी, यह संदेश बैठक में दिया गया।
Read More: UP Politics: अयोध्या में बिजली का पोल गिरने से सियासत गरमाई, अखिलेश यादव के बयान पर BJP ने क्या कहा?