India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: मुंबई में आज INDIA अलायंस की तीसरी बैठक होने जा रही है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा हैं। बैठक पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भले ही इन लोगों को लोकसभा में सीटें बढ़ें या न बढ़ पाएं लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अपनी बात को आगे जारी रखते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “हो सकता है जल्द ही इन लोगों के बीच में एक दूसरे में लंगड़ीमार का खेल शुरू हो जाएगा।”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि “घमंडिया गठबंधन की लोकसभा में सीटें भले न बढ़ें पर उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हो सकता है कि जल्द ही इस गठबंधन में आपस में लंगड़ीमार खेल शुरू हो जाएगा!”
बतातें चले कि मुंबई में होने वाली 31 अगस्त और 1 सितंबर की विपकक्षी दल की गठबंधन ‘इंडिया’ की ये तीसरी बैठक होने जा रही है। इस बैठक की मेहमाननवाजी खुद शिवसेना (यूबीटी) करेगा। इस होने वाली बैठक में विपक्षी दल एकजुट रह कर अपने कार्यक्रमों का मौसूदा तैयार करेगा। इसके साथ ही अब NDA की बैठक भी इसी समय पर होने जा रही है और दोनों ही गठबंधनों की ये बैठक मुंबई में 1 तारीख को होने जा रही है।
बतादे कि मुंबई में होने जा रही विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहीत कई नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
इस होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पूर्व सभी दलों के कर्यकर्ता व नेता अपनी पार्टी के बड़े नेता को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं। जहां आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम ले रही है तो वहीं दुसरी तरफ टीएमसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम ले रही है। इसके साथ ही जदयू पार्टी के नेताओ का मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। वही इस पूरे मामले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि लोगों के पास इस समय ऑप्शन हैं और जनता के पास 10 तरह के ऑप्शन होंगे। यद्यपि मैं किसी का नाम शिवसेना की तरफ से नहीं लेना चाहता हूं।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…