India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh News: दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान ने सांसद बिना नाम लिए पलट बार करते हुए कहा कि संसद हमारा एक मंदिर है और मंदिर में किसी भी गंदे इंसान को या गंदे जानवर को जाना माना है जो वहां पर गंदगी फैलाये, उस जानवर को वहां से निकाला जाए।
2024 के चुनाव को लेकर मुसलमान के लिए कहा के आपकी लाशों पर सरकार बनेगी, चाहे किसी की भी बने। आप सब लोग बहुत संयम के साथ घर बैठे और चुपचाप से अपना वोट डाल दें, वरना अभी तो कुछ नहीं है आपको आगे बहुत कुछ देखना बाकी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने सांसद का नाम लिए बगैर तंज करते हुए कहा कि हमारी संसद को मंदिर कहा जाता है और वहां पर नापाक किसी आदमी का जाना या किसी जानवर का जाना वंचित है, वहां पर जाना नहीं चाहिए।
मैं कहूंगा संसद को पहले गंगा जल से धुला जाए, साफ किया जाए जो नापाक हो गई है। सांसद हमारी, उसे साफ किया जाए। वहां पर गंदगी फैल रही है एक इंसान आ गया है। जानवर के भेष में उसका स्थान वहां नहीं है जहां मंदिर हो वहां गंदे आदमी की क्या जरूरत है। उसको तुरंत वहां से हटाया जाए और उसकी वही भेजा जाए जहां उसका स्थान है। संसद हमारा एक मंदिर है और मंदिर में किसी भी गंदे इंसान को या गंदे जानवर को जाना माना है जो वहां पर गंदगी फैलाये उस जानवर को वहां से निकल जाए।
सांसद का नाम पूछने के सवाल पर जमीरउल्लाह ने कहा कि मैं ऐसे इंसान का नाम लेकर अपनी जुबान गंदा नहीं करना चाहता। मुसलमानों से यही कहूंगा कि 2024 आ रहा है ये आपकी लाशों पर बनेगी सरकार,चाहे किसी की भी बने, चाहे इधर की बने या उधर की बने, टारगेट आप ही होंगे, आप सब लोगों को बहुत संयम के साथ किसी पर कोई रिएक्शन न करें और संयम के साथ घर बैठे और चुपचाप से अपना वोट डाल दें।
वरना अभी तो कुछ नहीं है आपको बहुत कुछ देखना बाकी है, 24 आते- आते देखना क्या होगा आप लोगों को जीना हराम हो जाएगा, इसलिए मैं यही कहूंगा मेरी सलाह है कि आप अपने हिंदू भाइयों से बहुत मेलजोल बढ़ाकर साथ साथ चले और देश हित में अपना वोट करें। अभी हाल ही में अयोध्या में एक एनकाउंटर कर दिया गया जानबूझकर तो यह मुसलमान को टारगेट किया जा रहा है, मुसलमान को भ्रमित किया जा रहा है। यह चंद लोग हैं जो गंदगी फैला रहे हैं और एक दिन हिन्दू मुसलमानों मिलकर को देश बचाना पड़ेगा। वरना यह देश को कहां ले जा रहे हैं कोई पता नहीं है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…