India News (इंडिया न्यूज), OP Rajbhar: सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है। ओपी राजभर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। एक ओर कर्नाटक में बजरंग बली की एंट्री से सियासत तेज है। तो वहीं यूपी में भी निकाय चुनाव के दौरान तमाम नेता कई प्रकार का बयान दे रहे हैं। ऐसे में ओपी राजभर ने कहा है कि अगर देश में किसी की भी हत्या करनी हो तो बोलो जय श्रीराम। इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है।
ओपी राजभर ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “आज प्रदेश की स्थिति ये है कि किसी की हत्या करना है तो जय श्री राम बोल दो। किसी का मकान तोड़ना है तो जय श्री राम बोल दो। भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिया है। कहीं मार पीट न हो जाए और दहशत का माहौल है। वहां से निकल कर अब बजरंगबली पर गए हैं।” उनके इस बयान के बाद तमान नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है।
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कथित तौर पर कहा गया कि जिन तीन शातिरों ने गोली चलाई थी उन्होंने मारते टाइम जय श्रीराम का नारा लगाया था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…