UP POLITICS: (Baba Ramdev said in praise of CM Yogi): सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र स्थित जलगांव के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। वहीं एक कार्यक्रम में सीएम योगी और बाबा रामदेव एक साथ मंच पर नजर आए। उस कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की।
सीएम योगी ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “आज जलगांव, महाराष्ट्र में ‘अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ-2023’ में सम्मिलित हुआ। निःसंदेह, यह भव्य आयोजन पूज्य संतों, ऋषियों, महापुरुषों व क्रांतिवीरों के संकल्पों को सिद्ध करेगा। आयोजन के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! ”
वही सीएम योगी की तारीफ में बाबा रामदेव ने कहा, “हिन्दू धर्म कैसा होता है सीएम योगी जैसा होता है। हिन्दू धर्म का मतलब राष्ट्र धर्म है। ” वहीं रामचरितमानस विवाद पर बयान देते हुए कहा कि “देश संविधान से चलेगा, लेकिन जीवन सनातन धर्म से चलेगा। हमारे दो संविधान हैं, एक सनातन संविधान और दूसरा देश का विधान संविधान है। बाबा ने आगे कहा कि हम पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झंडा फैलाएंगे।
बता दे, सीएम योगी मुंबई के जलगांव जिले के जामनेर में आयोजित ‘बंजारा कुंभ 2023’ आयोजन में मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बंजारा समुदाय के नेता और आरएसएस के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि देश को ‘सनातन धर्म’ का आशीर्वाद मिला है जो दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है।
आगे कहा कि निःसंदेह, यह भव्य आयोजन पूज्य संतों, ऋषियों, महापुरुषों व क्रांतिवीरों के संकल्पों को सिद्ध करेगा। सीएम योगी ने आयोजन के प्रति जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…