India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में तापमान एक बार फिर बढ़ता नजर जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है। बता दें कि हाल ही में लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी पर जाति वाले बयान पर अखिलेश यादव भड़क उठे थे, जिसे लेकर केशव मौर्य ने उन पर निशाना साधा है। जानकारी के मुताबिक केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव नेता हैं या गांधी परिवार के दरबारी। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हरकतों से अखिलेश नेता नहीं लगते। यह बयान उन्होंने अपने X अकाउंट पर भी साझा किया है। मौर्य ने लिखा कि 2027 में 2017 का दौर वापस लाएंगे और जीत दर्ज करेंगे।
Read More: Yogi Govt: यूपी में दो जिलों के SP और 8 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
इन बयानबाजियों से यूपी का सियासी पारा काफी हाई चल रहा है। इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। मौर्य के इस टिप्पणी से साफ है कि भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच तनाव और बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक इस बयानबाजी की शुरुआत तब हुई जब जातिगत जनगणना के ऊपर हो रही बहस के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से उनकी जाति को लेकर सवाल किया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव भड़क उठे और कहा कि ऐसे किसी की जाति कोई कैसे पूछ सकता है। इस राजनीतिक खींचतान ने राज्य में चुनावी सरगर्मी को और तेज कर दिया है।