होम / UP Politics: PM मोदी पर मायावाती ने साधा निशाना, बोली- ‘लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे’

UP Politics: PM मोदी पर मायावाती ने साधा निशाना, बोली- ‘लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे’

• LAST UPDATED : August 16, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया कम्युनल वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर पीएम मोदी से पूछा कि आखिरकार लोगों के ‘अच्छे दिन’ कब आएंगे। जानकारी के मुताबिक मायावती ने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सभी धर्मों का सम्मान करने और संवैधानिक व्यवस्था को ‘कम्युनल’ कहना क्या उचित है? उन्होंने इसे संविधान का अपमान बताया और कहा कि सरकार को संविधान के तहत धर्मनिरपेक्षता का पालन करना चाहिए, यही एक सच्ची देशभक्ति साबित होगी।

Read More: Indian Railways : यूपी-बिहार जानें वालों के लिए बड़ी सौगात! त्यौहार के लिए दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए

जानें पूरी बात

इसके अलावा, सुप्रीमो मायावती ने गरीबी, बेरोजगारी, जातिगत भेदभाव और महंगाई जैसी गंभीर समस्याओं पर भी प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि करोड़ों जरूरतमंदों की समस्याओं पर ध्यान न देने से लोगों के अंदर उम्मीद की कोई किरण नहीं बचेगी और न ही उनके ‘अच्छे दिन’ आ सकेंगे। देखा जाए तो मायावती का यह बयान प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की आवाज को और मजबूत करता है, जो सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। जनता के बीच उनकी इस टिप्पणी ने एक नई बहस को जन्म दिया है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इन आरोपों का कैसे जवाब देती है।

Read More: UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर आया अपडेट, कल पता चलेगा सेंटर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox