India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मजबूत पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया कार्यक्रम में राजनीति से लेकर राजनेताओं पर खुलकर बात की राजभर ने इस दौरान अपने पुराने साथी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक और बड़े नाम शिवपाल यादव के बारे में भी बात की उन्होंने एक तरफ तो शिवपाल को अखिलेश यादव से बड़ा नेता बताया तो दूसरी तरफ उन्हें हल्का नेता भी कहा।
शिवपाल का शरीर सपा में लेकिन दिल बीजेपी के साथ है, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर और प्रसपा के शिवपाल यादव सूबे के दो कद्दावर नेता हैं। ये कई बार साथ रहे हैं, लेकिन फिलहाल राजनीति की दो अलग-अलग धुरी पर हैं। हालांकि, इनके एक धुरी पर कभी भी लौटने की संभावना को राजभर ने जिंदा रखा है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि शिवपाल भले ही समाजवादी पार्टी में लौट गए हों, लेकिन उनका दिल आज भी बीजेपी के साथ ही है उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया है।
इसी दौरान राजभर ने शिवपाल पर हमलावर होते हुए कहा कि वो पलटी मारने में माहिर हैं। राजभर ने मुलायम सिंह के पुराने बयान का भी जिक्र किया और कहा कि अखिलेश को लेकर तो खुद मुलायम भी ये कह चुके हैं कि ये अपने बाप का नहीं हुआ और इसने चाचा को पार्टी से निकाल दिया। इसके बाद भी शिवपाल वापस समाजवादी पार्टी के साथ चले गए।
जब राजभर से शिवपाल यादव के उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने राजभर को हल्का नेता बताया था। तो राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि हां वो हल्के नेता हैं, लेकिन शिवपाल से हल्के नहीं वो शिवपाल से भारी नेता हैं, ये बात साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि शिवपाल ने ये बात साबित कर दी कि वो चुनाव आता है तो दुकान खोलते हैं। राजभर ने कहा कि शिवपाल ने भी तो पार्टी बनाकर दुकान खोली थी, लेकिन उनकी दुकान बंद हो गई और हमारी दुकान चल पड़ी।
ALSO READ: Jailer Film: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने देखी ‘जेलर’ फिल्म, देखने के बाद बोले- वह मुझे बहुत…
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…