होम / UP POLITICS: मायावती ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बीजेपी पर साधा निशाना कहा, माथा टेकने का कार्य न करे, बल्किLITICS :

UP POLITICS: मायावती ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर बीजेपी पर साधा निशाना कहा, माथा टेकने का कार्य न करे, बल्किLITICS :

• LAST UPDATED : February 5, 2023

UP POLITICS: (On the special occasion of Guru Ravidas Jayanti, Mayawati said a simple target on BJP, do not do the work of bowing down): मायावती ने गुरु रविदास जयंती के खास अवसर पर बीजेपी पर साधा निशाना

रैदास के नाम से भी जानते है

गुरु रविदास मध्यकाल में एक भारतीय संत थे। जिन्होंने जात-पात के अन्त विरोध में कार्य किया। इन्हें सतगुरु अथवा जगतगुरु की उपाधि भी दी जाती है। इन्होने रैदासिया अथवा रविदासिया पंथ की स्थापना की और इनके रचे गये कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं। आज संतगुरु रविदास जयंती है।

’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का दिया था संदेश

“सभी लोगों को ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित तथा देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को मेरी व बी.एस.पी की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।”

ALSO READ- https://indianewsup.com/up-politics-bjp-will-soon-announce-names-for-six-seats-of-up-mlc/

गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित के लिए करे काम

“शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि।’

आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया

गुरू रविदास (रैदास) का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1398 को हुआ था। उनके पिता संतोख दास तथा माता का नाम कलसांं देवी था। उनकी पत्नी का नाम लोना देवी बताया जाता है। रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था। वे जूते बनाने का काम किया करते थे औऱ ये उनका व्यवसाय था और अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे और समय से काम को पूरा करने पर बहुत ध्यान देते थे। संत रामानन्द के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox