India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि कर्नाटक(Karnataka Elections) में मिली हार को लेकर बीजेपी में बौखलाहट है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में मिली हार से लोगों के ध्यान को हटाने के लिए बीजेपी ने फिर से नोटबंदी लागू कर दी। उन्होंने कहा कि जब हम लोग पहले इतिहास पढ़ते थे दिल्ली से दौलताबाद और मोहम्मद तुगलक के बारे में कहा जाता था, राजधानी दिल्ली से दौलताबाद बनाई जहां पर पानी पीने को नहीं मिला वहां से वापस आ गए यही लोग हैं।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 15 सौ करोड़ रुपये नोटो की छपाई में लगे थे, अब यह दुबारा से छपेंगे हजारों करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे हैं,इनके समझ में नहीं आ रहा है क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ऐसा इसलिए किया है कि यह लोग कर्नाटक बुरी तरह से हार गए हैं लोगों का ध्यान हटाने के लिए नया पेच डाल दिया है देश को बर्बाद करने के लिए यह ऐसा कर रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने संसद के उद्घाटन को लेकर हो रहे बवाल पर भी अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में असली अधिकार प्रधानमंत्री का ही होता है अगर इस पर कोई सवाल उठाता है तो मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं। इसी के साथ लखनऊ में हाउस और वाटर टैक्स बढ़ाने के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि ऐसी कोई चीज है जिस पर टैक्स ना बढ़ रहा हो उत्तर प्रदेश में लोगों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है और चीजें तो सेकेंडरी है।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…