India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: समाजवादी पार्टी की राज्यासभा सदस्य और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी ज्यादा गुस्सा होने की आदत पर सफाई दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जो बात उन्हें गलत लगती है वे उसे सह नहीं पाती और बोल देती हैं। ये बात जया बच्चन ने बृहस्पतिवार को सदन में कही। उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई उनके शब्दों से आहत हुआ है तो वो क्षमा चाहती हैं।
उच्च सदन में जिन 68 सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान खत्म होने जाएगा उनमें से एक जया बच्चन भी हैं। सांसद ने 20 साल के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए बोला, ‘‘20 वर्ष जीवन का बहुत लंबा समय रहता है। मुझे कई खट्टे मीठे अनुभव मिले। सबसे अच्छा अनुभव ये रहा कि मेरा परिवार बहुत बड़ा हो गया।’’
सांसद जया बच्चन ने अपनी गुस्सा होने की आदत पर बात करते हुए बोला कि ‘‘मुझसे मेरे सहयोगी अक्सर ये पूछते हैं कि मैं इतना गुस्सा क्यों करती हूँ। मैं क्या करूं, मेरा स्वभाव ही ऐसा है। जो बात मुझे सहीं नहीं लगती है, उसे मैं नहीं सह पाती, मैं बोल देती हूं। अगर मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगती हूं।’’ साथ ही उन्होंने कहा ‘‘मैं प्रर्थना करती हूं कि ये सदन सदा समृद्ध होता रहे और यहां आने वाले विशेषज्ञों के अनुभवों से लाभान्वित होता रहे।’’
ALSO READ:
UP Politics: सपा का साथ छोड़ने पर RLD प्रवक्ता ने कही ये बड़ी बात
Firozabad News: अधेड़ उम्र में ससुर को चढ़ा प्यार का खुमार, अपनी ही बहू को भगा कर किया ये काम
UP Politics: बसपा को लग सकता है बड़ा झटका? मायावती का करीबी NDA में हो सकता है शामिल- सूत्र