India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के बांदा में दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और नीतियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव और दूसरे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू होंगे।
उत्तर प्रदेश में आनें वाले चुनाव बड़े ही दिलचस्प होने वाले हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक ओर सत्ता पक्ष सरकार जहां अपनी तैयारी को लेकर मैदान में उतरने को तैयार है तो वहीं, विपक्ष ने भी टक्कर देनें की पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी(सपा) 16(आज) व 17(कल) अगस्त को बांदा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर करने जा रही है। वहीं, प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव मौजूद होंगे। और दूसरे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से रूबरू होंगे।
इसके साथ ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज प्रथम सत्र की शुरुआत करेंगे। शिविर के पहले दिन लोकतंत्र का भविष्य, जातीय जनगणना, सोशल मीडिया, वर्तमान सरकार में किसानों की स्थिति समेत कई विषयों पर वक्ता कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार रखेंगे। वहीं, 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी और आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर चर्चा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन होगा।
बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उनके दवारा जिलों में जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, सांसद, विधायकों द्वारा दर्ज कराई गईं आपत्तियों के आधार पर बूथों में परिवर्तन एवं संशोधन कराने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि निर्वाचन क्षेत्रों में कई बूथों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत बना दिया गया है। वहीं सपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परम्परागत मतदाताओं वाले पोलिंग स्टेशनों को छह किमी तक दूर कर दिया गया है।
इसके साथ ही घनी आबादी के बीच, रेलवे लाइनों, बड़ी नहरों, बड़े नालों के पार पोलिंग स्टेशन बनाये गए हैं। यहां पहुंचने में मतदाताओं को परेशानी होगी। ज्ञापन में लखनऊ, गाजियाबाद, , बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच तथा अम्बेडकरनगर क्षेत्र के बूथों में सुधार के लिए सुझाव दर्ज कराए गए हैं।
Also Read: Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद मामले में तीनों शूटरों पर आज तय हो सकता है आरोप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के…
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…