India News (इंडिया न्यूज़), UP Politics: प्रयागराज से बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया(I.N.D.I.A) पर निशाना साधा है। बता दें कि इंडिया(I.N.D.I.A) के विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक आज (13 सितंबर) राजधानी दिल्ली में होगी। सूत्रों से पता चला है कि शाम को एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर होने वाली समन्वय समिति की बैठक में सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा का मौका नहीं मिला। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है।
#WATCH | Lucknow, UP: "The INDIA alliance has no future since it has varied perceptions and personal interests so it can't go much longer. Even if it goes longer, then also there's no competition…We will have a great win and we'll go above 300 (seats)," says BJP MP Rita… pic.twitter.com/FeQCdryY2A
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 13, 2023
इंडिया विपक्षी गठबंधन के नेताओं की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं और अलग-अलग मान्यताएं हैं। इसलिए गठबंधन आगे नहीं चल सकता। अगर यही स्थिति रही तो भी राजनीतिक लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी का कोई मुकाबला नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए इंडिया गठबंधन टिक नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए 300 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल करेगा।
बता दें कि कोऑर्डिनेशन कमेटी में शरद पवार, कांग्रेस महासचिव के।एस। वेणुगोपाल, डीएमके नेता टी।आर। बालू, झामुमो के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना सांसद (यूबीटी) संजय राउत, राजद नेता तेजस्वी यादव, तन्मुल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी और आप सांसद राघव चड्ढा, सपा। नेता जावेद अली। खान, जेडीयू सांसद ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं