India News (इंडिया न्यूज), UP Politics: 13 मई को कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Elections) के नतीजे घोषित किए गए। कर्नाटक विधानसभा के नतीजे बीजेपी (BJP) के लिए अच्छे नहीं रहे। कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी दे दी। वहीं उसी दिन आए यूपी के निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के फैसले ने बीजेपी के लिए मरहम का काम किया है। प्रदेश के सभी नगर निगमों पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की। लेकिन अब जानकारों का कहना है कि क्या कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के परिणाम बीजेपी के विजय रथ पर एक विराम है। लेकिन यूपी के निकाय चुनाव के परिणाम से ऐसा नहीं लगता है।
दरअसल कहा जाता है कि केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर ही जाता है। ऐसे में यूपी में तो बीजेपी ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा है लेकिन दक्षिण में बीजेपी 9 सालों में भी विश्वास नहीं बना पाई। सिर्फ हिंदी भाषी राज्यों के सहारे बीजेपी की तीसरी बार केंद्र में वापसी हो पाएगी?
आने वाले साल में सामान्य निर्वाचन होने को है। इसके लिए बीजेपी अभी से तैयारी में लग गई है। माना जा रहा है कि जून के दूसरे हफ्ते से पीएम मोदी प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे है। कर्नाटक के फैसले ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है। हालांकि निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत ने थोड़ा सुकून में भी रखा है। हालांकि निकाय चुनाव और लोकसभा के विषय और चुनाव लड़ने के समीकरण अलग हैं। बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि इसके पीछे हम समीक्षा करेंगे। हालांकि कांग्रेस को बड़ी संजीवनी मिली है।
कर्नाटक चुनाव के फैसले ने बीजेपी को सोचने और रणनीति बदलने पर मजबूर किया है तो वहीं कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया है। कांग्रेस को संजीवनी मिलने से विपक्ष के तमाम पार्टियों को बल मिला है जो बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रयासरत हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव उस समय पर हुए हैं जब कुछ ही महीनों बाद बीजेपी की अग्निपरीक्षा होने को है।
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी। 40 स्टार प्रचारकों की टीम ने सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था। खुद सूबे के सीएम ने कमान सम्भालते हुए कई जनसभा को संबोधित किया था। वहीं कई रोड शो में भी हिस्सा लिया था। बावजूद इसकेसफलता हाथ नहीं लगी थी। पीएम मोदी ने कई दिनों तक कर्नाटक में प्रचार प्रसार किया था। बावजूद इसके बीजेपी ने अपनी सत्ता को गवां दिया।
बीजेपी निकाय चुनाव में मिली जीत को लेकर आश्वस्त है। भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनाव में बड़ी कामयाबी मिली है। इसको देखते हुए बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर भी आश्वस्त है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “2024 लोकसभा चुनाव में कमल खिले एवं श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें देश चाहता है,विपक्ष रोज हथकंडे अपनाएगा,फिर भी जन जन के आशीर्वाद,कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 2019 से बड़ी विजय प्रदेश/देश में होगी, जैसे नगर निगम में भाजपा 17, विपक्ष 00, लोकसभा 2024 में, भाजपा 80, विपक्ष 00 ।” हालांकि कर्नाटक विधानसभा के नतीजे जरूर बीजेपी के लिए एक चुनौती साबित होने जा रहे हैं।
Also Read:
Ballia Boat Accident: गंगा में चलेंगी रजिस्टर्ड नाव, जिलाधिकारी का निर्देश, NDRF ने निकाला एक और शव
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…