India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: देश की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष का नाम को लेकर विवाद लगातार बढ़ता हीं जा रहा है। जहां एक बात एक बड़े नेता आरोप-प्रत्यारोप अपने प्रतिद्वंदी पर लगा रहे है। आज सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था जहां पीएम मोदी ने भी अपने अंदाज में राहुल गांधी को जवाब दिया था। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि, कौआ अपना नाम हंस रख ले, तो भी मोती नहीं चुगेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहीं ये बात
बता दें कि, विपक्ष पर हमला बोलेते हुए सीएम योगी ने एक ट्वीट कर कहा कि, अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।
कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा।
अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी।
नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा।
ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2023
ALSO READ: Today Up Weather Update: उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी, जानें अपने शहर का हाल