India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: भारतीय जनता पार्टी(BJP) लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नई रणनीति पर काम करना शुरूकर दिया है। भाजपा आने वाले चुनावों को लेकर पीढ़ी परिवर्तन का दौर शुरू करेगी। ये परिवर्तन यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधान परिषद, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव से नेतृत्व में पीढ़ी परिवर्तन का दौर शुरू करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी कई सालों से सीटों पर जमे सांसद और परिषद सदस्यों की जगह नए और युवा चेहरों को नेतृत्व को मौका देगी। जो आने वाले 15 से 20 साल तक पार्टी का नेतृत्व कर सके।
हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 3 राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की थी। पार्टी ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के तौर पर नए चेहरे को उतार कर सबको दंग कर दिया था। राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जगह भजनलाल शर्मा सीएम बनाया, ये पहली बार विधायक बने हैं। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की जगह विष्णुदेव साय और इसी प्रकार मध्यप्रदेश में पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव नेतृत्व सौंपा गया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी नेतृत्व ने बड़ी रणनीति के तहत मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पीढ़ी परिवर्तन किया गया है।
बता दें कि यूपी में फरवरी 2024 में विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की 5 सीटों पर चुनाव होने है। इसी प्रकार अप्रैल-मई में लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी है। तो वहीं अप्रैल 2024 में राज्यसभा की भी 10 सीटों पर चुनाव होगें। सूत्रों की माने तो इन चुनावों में पार्टी नए नेतृत्व को मौका देने की शुरुआत करेगी। जातीय ग्राफ जो जानते हुए नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
ALSO READ:
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- पुरानी संसद में बस 1 कमरा बनाना चाहिए था
UP Crime: चाय बनाने में हुई देरी पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारीदार तलवार से कटी गर्दन!