UP
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। प्रसपा का विलय सपा से एकाकार हुए पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने प्रयागराज में मंगलवार को बड़ा बयान दिया। सपा में पद दिए जाने के सवालों पर अखिलेश की चुप्पी के बीच शिवपाल ने ही साफ कर दिया कि उन्हें अब किसी भी पद की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके लिए पद मायने नहीं रखता है, हम बड़े से बड़े पदों पर रह चुके हैं। कोई पद रहे या ना रहे। अब आजीवन समाजवादी पार्टी में रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे।
अखिलेश नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अच्छे
प्रयागराज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अच्छे हैं और अच्छी तरह से विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गुंडई कर रही है नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है, समाजवादी पार्टी संघर्ष करेगी और संघर्ष के बल पर भाजपा को सत्ता से हटाएगी।
#प्रयागराज
शिवपाल यादव का बयान
जनता का विश्वास बड़ी बात है :शिवपाल
पद मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं:शिवपाल
हम आजीवन सपा में रहेंगे:शिवपाल
जो भी जिम्मेदारी मिलेगी,उसे निभाएंगे :शिवपाल
#Prayagraj @shivpalsinghyad @samajwadiparty @yadavakhilesh #UP #IndiaNewsUP pic.twitter.com/2YYkXhjoPn— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 20, 2022
सपा सरकार बनी तो सभी मुकदमे वापस होंगे
शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय कर रही है झूठे मुकदमे लगाना, बुलडोजर चलाना, किसी का घर गिरा देना, ठोक देने जैसी बात करना कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेज रही है। समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ेगी और सरकार बनने पर उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे। शिवपाल ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य है समाजवादी पार्टी को मजबूत करना संघर्ष चलेगा संघर्ष के बल पर परिवर्तन करना है भाजपा सरकार को हटाना है।
राजभर ने शिवपाल-अखिलेश पर साधा निशाना
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि चाचा-भतीजा एक हैं। नेता दो मुंहा सांप होता है। अखिलेश पहले शिवपाल के लिए क्या बोलते थे और अखिलेश आज क्या बोल रहे हैं?
#लखनऊ
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान
चाचा-भतीजा एक हैं : ओमप्रकाश राजभर
नेता दो मुहं सांप होता है : ओमप्रकाश राजभर
अखिलेश शिवपाल के लिए क्या बोलते थे:राजभर
अखिलेश आज क्या बोल रहे हैं : ओपी राजभर #Lucknow @oprajbhar #UP @SBSP4INDIA #IndiaNewsUP pic.twitter.com/KSgGiYxyHs— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) December 20, 2022