India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश की राजनीति में माहौल लगातार गर्माया हुआ है। विधानसभा सत्र के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और सपा विधायक अनिल प्रधान के बीच जोरदार बहस हो गई। जानकारी के मुताबिक यह विवाद तब बढ़ा जब सपा विधायक ने कृषि मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप करते हुए सपा विधायक अनिल प्रधान को कार्यवाही से बाहर कर दिया। बता दें कि स्पीकर की विधायक को शांत करने की कोशिशें नाकाम रहीं और उन्हें सदन से बाहर निकालने का फैसला लिया गया। इस पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार विरोध जताया और सदन में हंगामा मच गया।
Read More: UP School Inspection: 12 टीचर हुए निलंबित, लापरवाही पर BSA ने लिया सख्त एक्शन
विधायक के बाहर निकालने जाने पर सपा ने आरोप लगाया कि अब दलित और पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों को सवाल पूछने का अधिकार भी नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दलित और पिछड़े वर्ग के नेता गुलाम हैं और अन्याय पर सवाल तक नहीं उठाते। सपा विधायकों ने यह भी कहा कि सदन में सभी को समान अधिकार मिलने चाहिए और किसी को भी दबाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। इस पूरे मामले ने विधानसभा में तनाव का माहौल बना दिया।
Read More: UP Murder: पहले की हत्या फिर पत्नी का कटा सिर लेकर पंहुचा था आरोपी थाने, कोर्ट ने दी फांसी की सजा