इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी विधान सभा के चुनाव होने जा रहे हैं। आम दिनों मेंं इस दौर में चुनाव प्रचार की आपाधापी नजर आती थी। कोरोना के कारण इस बार सब शांत नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण की छाया में संपन्न हो रहे हैं, जिसके चलते रैली, जनसभा पर रोक लगी हुई है। चौराहों, सड़क, गली मुहल्लों और चौक पर चुनाव के रंग न दिखने से पहले जैसी न हनक हैं और न ही खनक। वर्चुअल रैली व बैठकों का शोर तो है पर राजनीतिक रंग चटक नहीं हो रहा है।
रैली, जनसभा रोड शो पर रोक से चुनाव का रंग चटख नहीं हो रहा। नामांकन के दौरान कोई भी प्रत्याशी जुलूस नहीं ले जा सके, इससे शहर के गली मुहल्लों, चौक चौराहों से लेकर गांव की चौपाल पर चर्चा भी माहौल को पूरी तरह से राजनीतिक नहीं बना पा रहा है। उम्मीदवार चंद लोगों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क में लगे हैं। मगर न तो नारेबाजी करने वाले की फौज उनके पीछे है और न ढोल नगाड़े। पोस्टर और चुनाव चिंह का खुलकर प्रचार भी इस बार नहीं है। क्योंकि आयोग की पहली नजर से तो बचना है ही।