होम / UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, गोरखपुर में  सीएम योगी, अब यूपी में बम नहीं चलता, बम-बम होता है

UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, गोरखपुर में  सीएम योगी, अब यूपी में बम नहीं चलता, बम-बम होता है

• LAST UPDATED : February 3, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

UP Vidhan Sabha Election 2022 सीएम योगी ने गोरखपुर में सपा पर सीधा और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में अब बम नहीं चलता है, बम-बम होता है। यूपी में बीते पांच साल में दंगा नहीं हुआ है। कोरोना के नियंत्रण में होने की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने बताया कि छह फरवरी के बाद हम स्कूल कालेज खोलने जा रहे हैं। अगले एक सप्ताह में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या जीरो हो जाएगी। गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी

तीन दिवसीय दौरे पर तीन फरवरी शाम गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने निपाल क्लब में भाजपा कार्यकतार्ओं से संवाद किया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के कमर कसकर जुट जाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर में 75 से 80 प्रतिशत तक मतदान करा सकते हैं। इसके लिए सुबह चार बजे से आपको लगना पड़ेगा। पहले और दूसरे चरण के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा है।

भाजपा सरकार ने गोरखपुर में 32 हजार लोगों को मकान दिया UP Vidhan Sabha Election 2022

सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा का वातावरण ही रामराज्य है। भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के क्रम में सपा पर हमलावर हुए योगी ने कहा कि निर्ममता के साथ पात्रों की पेंशन रोककर अपने पार्टी पदाधिकारियों को पेंशन देने वाली सपा सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 18000 मकान स्वीकृत हुए थे पर मिले नही जबकि भाजपा सरकार ने गोरखपुर में ही 32000 लोगों को मकान दिया।

Also Read : Corona In UP : कोरोना इन यूपी, ओमिक्रान के खिलाफ लोगों में बनी हार्ड इम्युनिटी,सीरो सर्वे से हुआ खुलासा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox