इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP Vidhan Sabha Election 2022 यूपी विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा और जदयू के बीच सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने यूपी में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसके लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 20 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव व प्रवक्ता प्रोफेसर केके त्रिपाठी ने बताया कि पिछली बार पार्टी ने यूपी में प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था। इस बार पार्टी यूपी के करीब सौ सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। 18 जनवरी को बैठक के बाद 20 जनवरी को 26 क्षेत्र की सूची जारी करने के बाद मंगलवार को पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
Also Read : Corona Cases in Uttar Pradesh : कोविड के 17776 नए संक्रमित मिले, यूपी में 98 हजार से अधिक सक्रिय मामले