इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
UP Vidhan Sabha Polling Sixth Phase यूपी विधान सभा के लिए छठे चरण का मतदान वीरवार को हुआ। आज के दिन गोरखपुर और बस्ती मंडल की कुल 41 सीटों के लिए नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गोरखपुर में शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत वोट पड़ें हैं। उल्लेखनीय है कि वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे।
दोपहर तीन बजे तक गोरखपुर में 48.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुछ समय बीतने के बाद मतदान में कुछ तेजी आई। सबसे अधिक 52.56 प्रतिशत मतदान पिपराइच में हुआ एवं सबसे कम 44.33 प्रतिशत मतदान गोरखपुर शहर में हुआ। वहीं गोरखपुर ग्रामीण में 48.80 प्रतिशत, कैम्पियरगंज में 51.25 प्रतिशत, खजनी में 47.03 प्रतिशत, सहजनवां में 45.75 प्रतिशत, चौरी चौरा में 50.46 प्रतिशत, चिल्लूपार में 48 प्रतिशत, बासगांव में 44.36 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
गोरखपुर में दोपहर एक बजे तक यानी पहले छह घण्टे में 36.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक 39.38 प्रतिशत मतदान पिपराइच में हुआ एवं सबसे कम मतदान गोरखपुर शहर में हुआ। यहां 32 प्रतिशत वोट पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के अपने बूथ पर वोट डाला। मुख्यमंत्री इसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भी हैं। सुबह कुछ स्थानों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की शिकायतें आई थी लेकिन तुरंत उसे दुरुस्त कर लिया गया।