होम / UP Waterlogging: विधानसभा में भरा पानी, नगर निगम में भी छत की लीकेज

UP Waterlogging: विधानसभा में भरा पानी, नगर निगम में भी छत की लीकेज

• LAST UPDATED : July 31, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Waterlogging: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण विधानसभा परिसर में भी पानी भर गया है, इससे यह हुआ कि जिससे विधानमंडल में लोगों को बाधित दिया गया है। दूसरी तरफ विधानसभा परिसर जलभराव से प्रभावित है और कई कर्मचारियों को घुटनों तक पानी में देखा गया है। इसके साथ ही, नगर निगम में भी छत की लीकेज के कारण स्थिति खराब हो गई है। बता दें कि भारी बारिश के चलते नगर निगम की छत से पानी टपकने लगा और यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तरफ लोगों को उमस से राहत मिली है, लेकिन दूसरी तरफ जनजीवन प्रभावित होता दिख रहा है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

Read More: Allahabad High Court: फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बंटने पर यूपी सरकार से HC ने मांगा जवाब

भारी बारिश में भी सुरक्षाकर्मी तैनात

लखनऊ के भारी बारिश से विधानसभा परिसर भी बारिश से बच नहीं सका और वहां भी भारी मात्रा में जलभराव देखा जा सकता है। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं और अपना काम कर रहे हैं। बता दें कि बजट सत्र के बीच में इस परेशानी का सामना कर्मचारियों और विधायकों को करना पड़ रहा है। पानी निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। देखा जाए तो लोगों की अपेक्षा यही है कि सरकार जल्द से जल्द ऐसे समस्याओं का समाधान निकाले।

Read More: Lawyer Murder: घर में घुसकर वकील को मारी गोली, सपा नेता हिरासत में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox