इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Uttar Pradesh Legislative Assembly Election 2022 यूपी के जिन क्षेत्रों में मतदान हो गया है और जिन जगहों पर मतदान होना, हर तरफ इन दिनों राजनीत की चर्चा है। कौन सीएम बनेगा, किसकी सरकार बन रही है। कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है।
गली कूचों तक गरमा गरम चर्चा हो रही है। इधर छठे चरण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अब पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई जिलों में सभाएं, सम्मेलन और रोड शो किए गए हैं।
छठे चरण में 10 जिलों में आने वाले 57 विधानसभा क्षेत्रों में तीन मार्च को मतदान होना है। जिन क्षेत्रों में चुनाव हो चुके हैं वहां चुनावी चकल्लस का पारा हर गली-मोहल्ले में चढ़ा हुआ है, वहीं जहां मतदान होना है, वहां नेताओं के कार्यक्रमों में उमड़ने वाली भीड़ और आश्वासनों को लेकर हर कहीं चर्चा सुनने को मिलती है।