India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच तथा ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस द्वारा वंनतरा प्रकरण पर अंकिता हत्याकांड दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग तथा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तथा की जा रही जांच में तेजी लाते हुए महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की गई।
इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के दरवाजे पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के दरवाजे पर जमकर प्रदर्शन किया। न्याय दिलाने को लेकर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नीलम रावत, जिला अध्यक्ष विनोद नेगी समेत महिला कांग्रेसियों कि मौजूदगी रही।
Uttarakhand News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगानें के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर