होम / UTTARPRADESH ELECTION : 23 फरवरी को नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

UTTARPRADESH ELECTION : 23 फरवरी को नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान

• LAST UPDATED : February 21, 2022

राहुल पाण्डेय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम छह बजे प्रचार थम गया। 23 फरवरी को नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में 231 यानी 37 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनमें भी आम आदमी पार्टी से लखनऊ पश्चिम से प्रत्याशी राजीव बक्शी 56 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के साथ पुलिस-प्रशासन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व कोविड सुरक्षित तरीके से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियों के साथ मुस्तैद है।

विधानसभा के चुनाव में चौथे चरण में 23 फरवरी को रुहेलखंड के पीलीभीत व लखीमपुर खीरी के साथ अवध क्षेत्र के सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली तथा फतेहपुर व बांदा में मतदान होगा। चौथे चरण में 621 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं।

बुधवार को पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित), सांडी (सुरक्षित), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहान (सुरक्षित), उन्नाव, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (सुरक्षित), बछरावां (सुरक्षित), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी , बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज तथा खागा (सुरक्षित) सीट पर मतदान होगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox