Varanasi Gyanvapi Case
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद अदालत में ज्ञानवापी मामले में मुकदमे को सुनने योग्य होने या न होने पर अदालत का आदेश आने की उम्मीद की जा रही है। पूर्व में भी दो तारीखों में अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के ज्ञानवापी पर विवादित बोले के मामले में अदालत का आदेश आने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अदालत ने आगे की तारीख दे दी थी।
अखिलेश और ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण की शुरुआत में दोनों ही नेताओं ने ज्ञानवापी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में अदालत में विवादित बोल को लेकर दोनों पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग अदालत से की गई थी। इस मामले में 156 (3) के तहत कार्रवाई की मांग की गई थी।
पूर्व में हो चुकी है सुनवाई
इस प्रकरण को लेकर अदालत पर निर्भर करेगा कि वह अभियोग पंजीकृत करने का आदेश देती है या वाद को खारिज कर देती है। अगर विवादित टिप्पणी मिली तो अभियोग पंजीकृत करने का आदेश हो सकता है। वहीं इस मामले को लेकर अदालत में पूर्व में ही सुनवाई हो चुकी है। अब अदालत के आदेश का इंतजार सभी पक्षों की ओर से हो रहा है।
इम दो मामलों में आज होनी है सुनवाई
अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी मामले की ग्राह्यता पर मंगलवार को वाराणसी की अदालत का आदेश आ सकता है। दरअसल ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने में गंदगी करने और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व एआइएमआएएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भड़काऊ बयानबाजी के विरोध में दाखिल मामले की सुनवाई एसीजेएम पंचम एमपी-एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में मंगलवार को होनी है।
पूर्व में ही अदालत ने प्रकरण की ग्राह्यता (मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं) पर सुनवाई करते हुए आदेश सुरक्षित रखा है। इस पर आदेश मंगलवार को आने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur: यूपी पुलिस के सिपाही की छत से गिरकर मौत, ऐसे हुई घटना – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…