India News (इंडिया न्यूज़),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के तीन दिवसीय पिंडरा महोत्सव में शामिल होने के लिए भोजपुर के मशहुर अभिनेता और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ पहुंचे। जिस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला किया। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर भाजपा सासंद ने कहा मुझे तो बचपन से ही इस दिन का इंतजार रहा और ये सदी का सबसे बड़ा काम होने जा रहा है। जब अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजेंगे। फाइनली जो इंताजर था वे अब खत्म होने जा रहा है। श्री राम जी के कपाट खुल रहा है और विपक्ष को भी इसमें जरूर शामिल होना चाहिए।
राम मंदिर पर हुए पिछले सियासी बहस पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष ने राम मंदिर के विरोध में ही बातें की हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्हें सद्बुद्धि की जरूरत है। बसपा हो सपा या आम आदमी पार्टी के अलावा कोई और कोई भी पार्टी हो, उन्हें प्रभु राम के दर्शन के लिए जाना चाहिए। क्योंकि जहां से सारी दुनिया का ज्ञान खत्म होता है वहां से ही भगवान श्री राम का ज्ञान शुरू होता है। हमें भगवान श्री राम से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग श्री राम का विरोध करते हैं उन्हें भी ज्ञान मिले।
भाजपा सांसद ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बायान पर जमकर हमला बोला और कहा कि ऐसी बयानबाजी उनकी बुद्धिमत्ता है, प्रभु श्री राम उनको ज्ञान दें। यदि वे थोड़ा सा भी आध्यात्म की ओर जांए तो उनको जरूर सद्बुद्धि मिलेगी। इससे उनको पता चलेगा की पूरी दुनिया झूठी है और जो सच है वो प्रभु श्री राम हैं और इसलिए किसी भी इंसान को दुनिया से चले जाने के बाद लोगों द्वारा यही कहा जाता है कि राम नाम सत्य है।
ALSO READ:
UP Corona Update: यूपी में कोरोना की वापसी! पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मामले