India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: जी-20 (G-20) देशों के विकास मंत्रियों की बैठक वाराणसी में 11 से 13 जून के बीच होगी। जी20 के डेलिगेट्स वाराणसी में इस दौरान रहेंगे। जानकारी हो कि विकास मंत्रियों का समूह भी शनिवार से आ रहा है। इसी बीच बैठक में भाग लेने के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन वाराणसी पहुंचे। उनका भव्य रुप से स्वागत किया गया। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। वाराणसी के दश्वासमेंध घाट पर आरती को भव्य रुप दिया गया। तो वहीं इसके लिए पर्याप्त तैयारियां की गई थी।
दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह रविवार से तीन दिन तक काशी में शहरी विकास पर मंथन करेंगे। विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध मजबूत होगा। जी20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान करेंगे।
11 से 13 जून तक होने वाली इस बैठक के नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे है। । प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं। 12 जून को हस्तकला संकुल में बैठक में काशी के विकास मॉडल को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें नौ साल में काशी की पुरातन काया को संरक्षित करते हुए यहां किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने पुरातन शहरों में इस मॉडल की उपयोगिता पर मंथन करेंगे। साथ ही वे अपने देशों में भविष्य के विकास की तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे।
Also Read:
UP News: सीएम योगी की बड़ी पहल, माघ मेला में नही छाएगा अंधेरा, जानिए क्या है प्लान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…