India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Politics: वाराणसी से खबर सामने आ रही है। जहां टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगवाकर सुर्खियों में रहे सपा नेता का पार्टी द्वारा प्रमोशन कर दिया गया है। नगवां में सब्जी की दुकान पर टमाटर बेचने और माहौल बिगाड़ने के आरोपी सपा नेता अजय फौजी को समाजवादी युवजन सभा (सयुस) का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। बता दें, कि मामले में अजय के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसको लेकर पुलिस अब भी मामले की तलाश में जुटी है।
बीते नौ जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद से राजनीति गलियारों में हलचल मच गई। वीडियो में देखा गया था कि टमाटर की सुरक्षा के लिए सपा नेता ने बाउंसर तैनात किए थे। जब नगर निगम व पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जहां सिरगोवर्धनपुर निवासी अजय फौजी ने पहले 500 रुपये के टमाटर खरीदवाए, फिर दुकानदार को हटाकर खुद वहां पर बैठ गए। साथ ही टमाटर की देख- रेख के लिए दो बाउंसर खड़े कर दिए।