इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Who is Brajesh Pathak who Switched from BSP to BJP :ब्राम्हण समाज से आने वाले बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। योगी कैबिनेट 2.0 में डिप्टी सीएम बनाए गए ब्रजेश पाठक योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री थे। ब्रजेश पाठक का डिप्टी सीएम बनाया जाना पार्टी में उनके बढ़ते कद को दर्शाता है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में हुए कैबिनेट विस्तार में ब्रजेश पाठक को विधायी, न्याय और ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा मंत्री बनाया गया था।
साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुए ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कैंटोनमेंट सीट से 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। ब्रजेश पाठक के बारे में कहा जाता है कि हाल में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में ब्राम्हणों का वोट बीजेपी के पाले में लाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। ब्रजेश पाठक साल 2014 में मायावती की बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे। उस वक्त उन्हें यूपी में बहुजन समाज पार्टी की राज्य में भूमिका बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया था।
पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में ब्रजेश पाठक को बीएसपी से निकाला गया जिसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में ब्रजेश पाठक ने लखनऊ सेंट्रल सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को हराया। ब्रजेश पाठक को दिनेश शर्मा की जगह डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया गया है। इस तरह बीजेपी ने यूपी में ब्राम्हण-ओबीसी समीकरण को बनाए रखा है।
(Who is Brajesh Pathak who Switched from BSP to BJP)
Also Read : Youth Died for Celebrating BJP Victory : भाजपा की जीत पर बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीटकर बाबर को मार डाला