India News (इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना लगातार जारी है। ऐसे में रविवार के दिन दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिस वक्त पीएम मोदी देश को लोकतंत्र का मंदिर सौंप रहे थे। उस वक्त ही दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों के साथ बहसलुकी की। इसपर राजनीति तेज हो गई है, विपक्ष का कहना है कि जो बेटियां देश के लिए मेडल लाती है, देश का नाम रौशन करती है उनकी सरकार नहीं सुन रही है।
दरअसल पहलवानों का कहना है कि बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले बीजेपी संसद पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अब इस मामले पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने अपनी बातों को रखा है। उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांगो के उपर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए।
मायावती ने पहलवानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि “विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियाँ कुश्ती फेडरेशन आफ इण्डिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की माँग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।”
दरअसल महिला पहलवानों ने बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार से पहलवानों की मांग है कि उनको गिरफ्तार किया जाए। वहीं इस मामले में पहलवानों ने कोर्ट से अपील की है कि सांसद का नार्को टेस्ट किया जाए। वहीं इसके जवाब में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो सभी प्रकार के टेस्ट देने को तैयार हैं, बशर्ते उन पहलवानों की भी जांच की जांच की जाए जो आरोप लगा रहे हैं।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…