इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Yogi File Nomination for Assembly Election : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में गोरखपुर शहर से नामांकन कर दिया। योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने आयोजित एक जनसभा में कहा कि आज उत्तर प्रदेश फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में यूपी ने मोदी जी के नेतृत्व में विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। (Yogi File Nomination for Assembly Election)
योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है। गृह मंत्री ने कहा कि यूपी की महान जनता ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 300 से अधिक सीटों के साथ हमें बहुमत दिया। फिर भाजपा ने योगी जी को सीएम बनाया।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नीवं डालने का काम किया। उसे देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी भी यूपी से ही सांसद बनकर गए हैं। मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जबतक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है। (Yogi File Nomination for Assembly Election)
मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी के उत्थान के लिए काम करते रहे हैं। अमित शाह ने कहा कि मैंने भुवनेश्वर कार्यकारिणी में कहा था कि जो बचे हुए हैं वो भी एकत्र हो जाओ। कर लो दो दो हाथ, हम फिर से एक बार दो तिहाई से बहुमत से सरकार बनाएंगे। मोदी जी के नेतृत्व में फिर से 65 सीटें आई।
शाह ने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं। लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में यूपी-बिहार को माफियाओं के छुपने का स्थान माना जाता था। (Yogi File Nomination for Assembly Election)
उधर, नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन पूजा की। आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया।
(Yogi File Nomination for Assembly Election)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…